11 Class Geography Chapter 5 खनिज एंव शैल Notes In Hindi Minerals and Rocks
Textbook | NCERT |
Class | Class 11 |
Subject | Geography |
Chapter | Chapter 5 |
Chapter Name | खनिज एंव शैल Minerals and Rocks |
Category | Class 11 Geography Notes in Hindi |
Medium | Hindi |
खनिज एवं शैल notes, Class 11 geography chapter 5 notes in hindi जिसमे हम पृथ्वी पर तत्व , खनिज , शैल , धात्विक खनिज , अधात्विक खनिज , आग्नेय , अवसादी , ,कायांतरित आदि के बारे में पड़ेंगे ।
Class 11 Geography Chapter 5 खनिज एंव शैल Minerals and Rocks Notes In Hindi
📚 अध्याय = 5 📚
💠 खनिज एंव शैल 💠
❇️ पृथ्वी पर तत्व :-
🔹 हमारी पृथ्वी विभिन्न प्रकार के तत्वों से बनी है ये तत्व भूपर्पटी पर अलग – अलग ही नहीं मिलते वरन् दूसरे तत्वों के साथ मिलकर विभिन्न पदार्थों का भी निर्माण करते हैं ।
🔹 पृथ्वी की संपूर्ण पर्पटी का करीब 98 प्रतिशत भाग 8 तत्वों से मिलकर बना है । ये तत्व इस प्रकार है : –
- ऑक्सीजन
- सिलिकन
- एलूमिनियम
- लोहा
- कैल्शियम
- सोडियम
- पोटैशियम
- मैग्नीशियम
🔹 तत्वों के आपस में संयोजन से विभिन्न प्रकार के खनिजों का निर्माण होता है इन खनिजों का निर्माण मूलतः मैग्मा के ठंडे होने से होता है ।
❇️ खनिज :-
🔹 खनिज एक ऐसा प्राकृतिक अकार्बनिक तत्व है जिसमें एक क्रमबद्ध परमाणविक संरचना , निश्चित रासायनिक संघटन तथा भौतिक गुण धर्म विद्यमान होते हैं ।
❇️ कुछ प्रमुख खनिज :-
🔶 फेल्डस्पार :-
- ‘ फेल्डस्पार खनिज , सिलिकन व ऑक्सीजन से बना होता है । पृथ्वी की पर्पटी का आधा हिस्सा इससे बना है ।
- इसका रंग हल्का क्रीम से हल्का व गुलाबी तक होता है ।
- चीनी मिट्टी के बर्तन तथा काँच बनाने में इसका प्रयोग होता है ।
🔶 क्वार्टज़ :-
- इसका रंग श्वेत या रंगहीन होता है ।
- इस खनिज का उपयोग रेडियो तथा राडार में किया जाता है ।
- यह एक कठोर खनिज है तथा पानी में ये हमेशा अघुलनशील होता है ।
🔶 पाइरॉक्सीन :-
- पृथ्वी के भूपृष्ठ का 10 % हिस्सा पाइरॉक्सीन से बना है ।
- इसमें कैल्शियम , एलूमीनियम , मैग्नीशियम , लोहा व सिलिका शामिल हैं ।
- सामान्यतः यह उल्कापिंड में पाया जाता हैं । इसका रंग हरा अथवा काला होता है ।
🔶 माइका खनिज :-
- माइका अर्थात अभ्रक पृथ्वी की पर्पटी पर 4 प्रतिशत हिस्से में पाया जाता है ।
- इस खनिज में पोटेशियम , लौह , एल्युमिनियम , मैग्निशियम , सिलिका उपस्थित होते हैं ।
- इसका प्रयोग विद्युत उपकरणों में होता है ।
- यह सामान्यतः आग्नेय और ग्रेनाइट शैलों में मिलता है ।
🔶 एम्फीबोल :-
🔹 एम्फीबोल एक खनिज है । इसके प्रमुख तत्व एलूमीनियम , कैल्शियम , सिलिका , लौह , व मैग्नीशियम हैं । पृथ्वी के भूपृष्ठ का 7 % भाग इससे निर्मित है । यह हरे व काले रंग का होता है । एम्फीबोल का उपयोग एस्बेस्टस के उद्योग में होता है । हॉर्नब्लेन्ड भी एम्फीबोल का एक प्रकार है ।
🔶 ऑलिवीन :-
🔹 ऑलिवीन के प्रमुख तत्व मैग्नीशियम , लौहा तथा सिलिका हैं । इनका उपयोग आभूषणों में होता है । सामान्यतः ये हरे रंग के क्रिस्टल होते हैं जो प्रायः बेसाल्टिक शैलों में पाए जाते हैं ।
❇️ खनिज के प्रकार :-
- धात्विक खनिज
- अधात्विक खनिज
❇️ धात्विक खनिज :-
🔹 इन खनिजों में धातुओं का अंश होता है ।
🔹 इन खनिजों को पिघलाकर इनका प्रयोग बार – बार किया जा सकता है ।
🔹 इन्हें लौह व अलौह खनिजों में बांटा जा सकता है जैसे लोहा , तांबा , सीसा , एलूमिनियम आदि ।
❇️ अधात्विक खनिज :-
🔹 इन खनिजों में धातुओं का अंश नहीं होता है ।
🔹 इन्हें पिघलाया नहीं जा सकता है ।
🔹 इनका प्रयोग केवल एक बार किया जा सकता है जैसे गंधक , फास्फेट व नाइट्रेट ।
❇️ खनिजों की भौतिक विशेषताएं एंव स्वभाव को बतलाने वाले कारक :-
🔹 खनिजों की भौतिक विशेषताएं एवं स्वभाव उन्हें एक दूसरे से अलग करते हैं । ये कारक इस प्रकार है :-
- क्रिस्टल का बाहरी रूप ।
- विदलन ।
- विभंजन ।
- चमक ।
- रंग ।
- पारदर्शिता ।
- कठोरता ।
- आपेक्षिक भार ।
- धारियाँ ।
- संरचना ।
❇️ शैल :-
🔹 पृथ्वी का ऊपरी भाग शैलों से बना है । एक या एक से अधिक खनिजों से मिलकर शैलें बनती हैं । साधारण मिट्टी से लेकर कठोर चट्टानों तक को शैल कहते हैं ।
❇️ शैल के प्रकार :-
🔹 शैले तीन प्रकार की होती हैं :-
- आग्नेय
- अवसादी
- कायांतरित
❇️ आग्नेय शैल :-
🔹 आग्नेय शैलों को प्राथमिक शैलें भी कहा जाता है ये शैलें लावा एंव मैग्मा के ठंडे होने से बनती हैं । ये शैलें अपारगम्य होती हैं यानी पानी या तरल पदार्थ इनसे रिस कर अन्दर नहीं जा सकता । इनमें जीवाष्मों के अवशेष भी नहीं मिलते । ग्रेनाइट , गैब्रो , बैसाल्ट आदि इसके उदाहरण हैं ।
❇️ अवसादी शैल :-
🔹अवसादी शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द सेडिमेंट्स से हुई है , जिसका अर्थ होता है व्यवस्थित होना |
🔹 नदियों , पवनों , हिमानियों आदि के द्वारा निक्षेपित पदार्थों से निर्मित शैल अवसादी शैल कहलाती है ।
🔹 इनके तीन वर्गीकरण निम्नलिखित है :-
🔶 यांत्रिक रूप से निर्मित :- जैसे बालुकाश्म , चूना प्रस्तर व शेल आदि ।
🔶 कार्बनिक रूप से निर्मित :- खड़िया , कोयला ।
🔶 रासायनिक रूप से निर्मित :- पोटाश , हेलाइट आदि ।
❇️ कायांतरित शैल :-
🔹 कायांतरित का अर्थ होता है ‘ स्वरूप में परिवर्तन ‘ , दाब , आयतन और तापमान में परिवर्तन की प्रक्रिया के द्वारा इन शैलों का निर्माण होता है |
🔹 जब अवसादी शैलों के दाब ताप एवं आयतन में परिवर्तन है तब कायांतरित शैलों का निर्माण होता है , प्लेटोंइस के खिसकने से और दबाव से शैलें अन्दर की और खिसकने लगती है । इस दबाव से ये अवसादी शैलें टूटने लगती हैं और एक नई शैल का निर्माण होता है जिसे कायांतरित शैल कहा जाता है ।
❇️ कायांतरण के प्रकार :-
🔶 गतिशील कायांतरण :- वास्तविक शैलों के टूटने व पिसने के कारण शैलों का पुनगर्छन होता है ।
🔶 उष्मीय कायांतरण :- इसमें मूल शैलों में रसायनिक परिवर्तन एंव पुनः क्रिस्टलीकरण होता है ।
🔶 प्रादेशिक कायांतरण :- उच्च तापमान एंव दबाव के कारण बहुत बड़े क्षेत्र की शैलों का रूपांतरण हो जाता है ।
🔶 संपर्क कायान्तरण :- गर्म लावा के संपर्क में आने से शैलों का रूपांतरण सम्पर्क कायांतरण कहलाता है ।
❇️ आग्नेय चट्टानों को प्राथमिक चट्टान क्यों कहा जाता है ?
🔹 आग्नेय चटटाने पृथ्वी पर सबसे प्राचीन हैं । शुरू में पृथ्वी पर मूल पदार्थ मैग्मा पिघली हुई अवस्था में था । इस मैग्मा के ठण्डा व ठोस होने के कारण आग्नेय चट्टानों का निर्माण हुआ । इसलिए सबसे पहले बनने के कारण इन्हें प्राथमिक चट्टानें कहा जाता है । इसके बाद ही अन्य चट्टानों – अवसादी व कायांतरित का निर्माण हुआ ।
❇️ बैंडेड शैलें :-
🔹 कभी – कभी खनिज या विभिन्न समूहों के कण पतली से मोटी सतह में इस प्रकार व्यवस्थित होते हैं कि वे हल्के एंव गहरे रंगों में दिखाई देते हैं । कायान्तरित शैलों में ऐसी संरचनाओं को बैंडिंग कहते हैं तथा बैंडिंग प्रदर्शित करने वाली शैलों को बैंडेड शैलें कहते है ।
❇️ शैली चक्र :-
🔹 सबसे पहले आग्नेय चट्टानों का निर्माण होता है । इन चट्टानों पर अपक्षय और अपरदन का कार्य आरंभ होता है और अवसादी चट्टानों का निर्माण होना शुरू होता है ।
🔹 आग्नेय और अवसादी चट्टानें ताप तथा दाब के प्रभावाधीन रूपांतरित चट्टानों में परिवर्तित हो जाती हैं । अवसादी चट्टानें अधिक गहराई पर जाकर पिघलने के बाद फिर से आग्नेय चट्टानें बन जाती हैं । रुपांतरित चट्टानें भी संगलन द्वारा आग्नेय चट्टानों में बदल जाती हैं इस प्रकार चट्टानें अनुकूल परिस्थितियों में अपना वर्ग बदलती रहती हैं ।
🔹 “ एक वर्ग की चट्टानों के दूसरे वर्ग के चट्टानों में बदलने की क्रिया को शैली चक्र कहते है । अर्थात् शैली चक्र एक सतत् प्रक्रिया होती है , जिसमें पुरानी शैलें परिवर्तित होकर नवीन रुप लेती है ।
❇️ शिली भवन :-
🔹 अपक्षयित पदार्थों को अपरदन के कारक ( जैसे नदी , पवन ) निक्षेपित करते हैं सघनता एंव दबाव के कारण ये संचित पदार्थ शैलों में बदल जाते हैं यह प्रक्रिया शिली भवन कहलाती है ।
❇️ पत्रण या रेखांकन :-
🔹 मूल शैलों का जब कायांतरण होता है तो इन शैलों के कुछ कण या खनिज सतह या रेखा के रूप में व्यवस्थित हो जाते है इसे ही पत्रण या रेखांकन कहते हैं ।
Legal Notice This is copyrighted content of INNOVATIVE GYAN and meant for Students and individual use only. Mass distribution in any format is strictly prohibited. We are serving Legal Notices and asking for compensation to App, Website, Video, Google Drive, YouTube, Facebook, Telegram Channels etc distributing this content without our permission. If you find similar content anywhere else, mail us at contact@innovativegyan.com. We will take strict legal action against them.